Safar Shayari in Hindi (Travel Shayari ) -: सफर यानि यात्रा (Travel) जीवन भी एक अनोखा सफर है । किसी न किसी मंजिल की तलाश में हम सब सफर में हैं ।
यह खास सफर शायरी पोस्ट उन लोगों के लिए है जो सफर का मजा तो लेते ही हैं लेकिन वह शायरी के माद्यम से भी सफर का मजा लेना चाहते हैं ।
इस पोस्ट के माद्यम से हम आपके लिए बेहतरीन Safar Shayari पेश कर रहें हैं । जिंदगी के सफर के बदलाव को शायरों ने कैसे व्यक्त किया है यह आप इस सफर शायरी को पढ़कर जान सकते हैं ।
इस पोस्ट में हमने Safar Shayari Hindi, Safar Shayari Images, Travel Shayari Hindi, Safar Status आदि साजा की है जिसको आप सोशल मिडिया और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं ।
Best Safar Shayari
माना की जिंदगी में गम बहुत है , कभी सफर पर निकलो और देखो खुशियां ।
ShareCopy
दहशत सी होने लगी है इस सफर से,................अब तो ए-जिंदगी कहीं तो पहुँचा दे,.............खत्म होने से पहले !
ShareCopy
"अजीब सा सफर है ये ज़िंदगी, मंज़िल मिलती है मौत के बाद।"
ShareCopy
"ज़िंदगी के सफर में हिंदी वाला "सफर" करते रहिये, वर्ना अंग्रेजी वाला "Suffer" तो लगा ही रहेगा।"
ShareCopy
"अब जाना मैंने ज़िंदगी क्या है, सफर में भी हूँ लेकिन जाना कहीं नहीं है।"
ShareCopy
उम्र का क्या करे ये तो कभी नहीं ठहरती, बस हमेशा सफ़रमें रहती है ।
ShareCopy