Santa- Banta Funny Jokes कहा जाता है हंसना सेहत के लिए सबसे अच्छी दवा है, लेकिन आज के दौर की बिजी और स्ट्रेसफुल लाइफ में हंसना- हंसाना भी काफी मुश्किल टास्क हो गया है. ऐसे में आप हंसने के लिए मजेदार जोक्स( Funny jokes) की मदद ले सकते हैं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं संता- बंता( Santa- Banta) के मजेदार जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी आसानी से नहीं रोक पाएंगे. तैयार हो जाइए हंस- हंस कर लोटपोट होने के लिए.
संता (बंता से): आज मैंने अपनी पत्नी को वॉचमैन के साथ पिक्चर देखने जाने का प्लान बनाते हुए सुना. बंता (संता से): तो फिर तुम उनके पीछे नहीं गए? संता: नहीं यार, दरअसल वह पिक्चर मेरी देखी हुई थी.
संता अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला, अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी. बंता- मैं उसे अभी सजा देता हूं. संता- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है. बंता- हैरानी से, कैसे? संता: मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया.
संता (बेटे से): देखो बेटा, जुआ नहीं खेलते, यह ऐसी आदत है कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे, परसों जीतोगे, तो उससे अगले दिन हार जाओगे. बेटा: बस पिताजी, मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छोड़कर जुआ खेला करूंगा.
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे? संता- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है. पत्नी- क्या गलतफहमी? संता- यही, कि मैं सो रहा था. तब से वाकई में संता की नींद गायब है.
संता ने पूछा बंता से- बंता भइया, जिसको सुनाई नहीं देता, उसको क्या कहते हैं? बंता बोला- कुछ भी कह लो भइया, जब उसे सुनाई ही नहीं देता.
संता- अगर तुम्हें गर्मी लगती है, तो क्या करते हो? बंता- मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं. संता- अगर फिर भी गर्मी लगती है, तो क्या करते हो? बंता- तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं.
संता: आज कल लोग मेरी उम्र से ज्यादा स्मार्ट हो रहे हैं।
बंता: ऐसा क्यों?
संता: मैं देखता हूँ तो कुछ नहीं दिखता, वहीं वो एक दूसरे को पसंद करने लगते हैं।
संता: तुम्हारी पत्नी के लिए बिस्किट ले आया।
बंता: अच्छा, कौन से?
संता: बैल्लू जी के।
बंता: क्यों बैल्लू जी के?
संता: क्योंकि उनके नाम से ही बोलते-बोलते मुझे भूल जाता था कि कौन से बिस्किट लाने थे।
संता: आज मुझे जोक्स सुनाओ, जो आपने सोचा है कि ये कोई नहीं सुना होगा।
बंता: तो सुनो, तुम मुझसे पत्नी चाहते हों।
संता: वाह, ये तो सच है।
संता: यार, तुम एक बहुत अच्छे दोस्त हो।
बंता: आखिरकार, मैं भी तुम्हारा दोस्त हूँ।
संता: क्या मैं आज रात तुम्हारे घर में सो सकता हूं?
बंता: नहीं भाई, मेरी पत्नी मुझे उससे पहले ही कुछ दिनों के लिए निकाल चुकी है।
संता: यार, मैं तुम्हें 100 रुपए उधार दे रहा हूं।
बंता: मुझे नहीं चाहिए।
संता: अरे, क्यों नहीं?
बंता: इसलिए कि मुझे लगता है कि तुम्हारे पास 100 रुपए नहीं हैं।
संता: तुमने मुझे लुटेरे कहा।
बंता: नहीं भाई, मैंने तो बोला था कि तुम्हारा चेहरा लुटेरे जैसा दिखता है।
संता: तुम्हारी वाइफ के साथ शादी करने का फायदा क्या है?
बंता: मुझे नहीं पता।
संता: इससे पहले किसी और से शादी की थी तो जानते होते।